कानपुर : मनचले पति का पत्नी ने कर डाला हाल बुरा, जमकर काटा बवाल

कानपुर। केडीए में एक तरफ वीसी विकास कार्यो को लेकर कार्ययोजना बना रहे थे वहीं उनके ठीक ऊपर के फ्लोर में हेट स्टोरी का ड्रामा चल रहा था। पति की कथित रंगरेलियों की भनक पर पहुंची एक बाबू की पत्नी ने जमकर हंगामा काटा। पति के बगल में बैठी महिला कर्मचारी को छिड़क दिया। पूरे केडीए में मनचले पति को पत्नी ने हेट स्पीच से खूब नवाजा। दरअसल मामला गुरूवार की दोपहर करीब तीन बजे के आसपास का है। सेकेंड फ्लोर में पहले से विवादित एक बाबू महिला कर्मचारी के बगल में बैठ कर विभागीय कार्य निपटा रहे थे। इस बीच उनकी पत्नी धड़धड़ाते हुए केडीए पहुंच गयी। पति को महिला कर्मचारी के बगल में बैठा देखा श्रीमतीजी का ज्वालामुखी फूटा तो बाबू साहब की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी।

आपको बता दें कि इस मामले में सेकेंड फ्लोर का जर्रा जर्रा हेट स्पीच से गूंज उठा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कर्मचारी की पत्नी ने उन्हें आशिकमिजाज कहते हुए कई आरोप लगाये। अगर चर्चाओं की माने तो श्रीमतीजी ने यहां तक कह दिया कि शादीशुदा होते हुए महिलाओं के चक्कर में पउÞ रहते हो। करीब बीस मिनट तक केडीए में कर्मचारी की कथित लव स्टोरी पर पत्नी ने हेट स्पीच का ऐसा एसिड फेंका कि जिसकी तापिश से मानों इश्क का फूल खिलने से पहले ही मुरझा गया हो। फिलहाल केडीए में लगे कैमरो में सारा घटनाक्रम कैद हो गया है।

खबरें और भी हैं...