
कानपुर। सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार का इजहार और धोखा का खेल सामने आया है। फेसबुक के जरिए एक कल्याणपुर युवक पुखराज तिवारी ने गुजैनी निवासी युवती से दोस्ती की। कुछ दिन बातचीत के बाद उससे प्यार का इजहार किया, फिर उसका विश्वास जीता और मिलने के लिए कल्याणपुर के पास स्थित एक होटल में बुलाया। युवती ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी उसके परिजन को जान से मारने की धमकी देने लगा। होटल के कमरे में युवती के साथ जबरदस्ती की। वह नाराज हुई, लेकिन युवक उसे अपनी प्यार भरी बातों में उलझाए रखा और मनमानी की। इस दौरान उसने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया।
इस घटना से आहत युवती ने प्रेमी से दूरी बनाई। जिसके बाद उस युवक असली चेहरा सामने आ गया। आरोप है कि वो वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। अक्सर मिलने के लिए बुलाने लगा। लोकलाज के कारण युवती इस मामले को छुपाती रही। इसके बाद से वह कल्याणपुर युवक पुखराज तिवारी उसे लगातार धमकी देकर प्रताड़ित करता रहा और उसे अपने पास बुलाता रहा।
कई दिनों से प्रताड़ना से तंग युवती ने हिम्मत दिखाई और आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने गुजैनी थाने में तहरीर दी। गुजैनी पुलिस ने आरोपी कल्याणपुर युवक पुखराज तिवारी के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बकौल पीड़िता उसे युवक द्वारा काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है।