कानपुर : किराने की दुकान में चोरी, युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

कानपुर। क्षेत्र के नौरंगा में परचून की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। दुकानदार ने फोनकर पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में दो युवक कैद हुए है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा निवासी रिंकू गुप्ता ने बताया कि उनकी कस्बे में मुगल रोड पर रवि प्रोविजनल स्टोर के नाम से परचून की दुकान स्थित है। प्रतिदिन की तरह वह देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर आ गए थे, सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के चैनर में लगा ताला टूटा पड़ा था, टूटा ताला देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

जब उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर रक्खा हजारों रुपए का केसर मसाला की झाल समेत सिगरेट के बंडल चोर अपने साथ चोरी कर ले गए थे। वही पास दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में दो युवक कैद हुए है। दुकानदार ने घटना की सूचना फोन करके घाटमपुर पुलिस को दी।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंचीं घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हैं। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही हैं। सीसी टीवी में कैद युवकों की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक