कानपुर। शहर के नरवल क्षेत्र में चार छात्रों की अमृत तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। रविवार को चारों छात्रों के शव सेमरझाल गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेताओं ने मृत छात्रों के परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। परिजनों ने नजफगढ़ गंगा घाट में छात्रों का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं गांव में माहौल गमगीन है। हादसे के बाद से गांव में चूल्हे नहीं जले।
नरवल तहसील परिसर में अमृत सरोवर तालाब बना हुआ है। शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे सेमरझाल गांव का रहने वाला हाईस्कूल का छात्र सक्षम पुत्र सरोज (15) वर्ष, अभय सविता पुत्र ह्रदयनरायन सविता (15) वर्ष और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले कृष्णा पुत्र उमेश चन्द्र (13) वर्ष, दिव्यांश अवस्थी (12) वर्ष गहराई में उतरने लगे।
वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि पानी की गहराई में जाने से एक छात्र डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए साथी गहराई में उतरते चले गए और अंदाजा नहीं लगा सके। बचाने के चक्कर चारों छात्र डूब गए। वहीं अंतिम संस्कार के दौरान सेमरझाल गांव व नजफगढ़ घाट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम नरवल समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।