कानपुर : भीतरगांव में तीन दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव चौकी अंतर्गत तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। यहां दुकानों में रख्खें करीब एक दर्जन मुर्गे, बैटरी, तराजू, बांट चोरी कर ले गए। दुकानदार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भीतरगांव चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। 

भीतरगांव कस्बा निवासी अशफाक ने बताया की पसेमा रोड पर उनके मुर्गे की दुकान स्थित है। बीती रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाकर दुकान में रख्खा 35 किलों मुर्गा, चाकू, चापड़ अपने साथ चोरी कर ले गए। भीतरगांव कस्बा निवासी परवेज ने बताया कि अशफाक के बगल में उनकी दुकान स्थित है। बीती रात उनकी दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर दुकान में रख्खें पांच मुर्गे व बैटरी चोरी  कर ले गए। भीतरगांव कस्बा निवासी शाकिर ने बताया कि फक्कड़ चौराहे पर उनकी चिकन मटन की दुकान स्थित है। बताया कि बीती देर रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाकर दुकान में रखें 25 किलों मुर्गा, बांका तराजू, बटवा अपने साथ चोरी कर ले गए। जानकारी मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे।

दुकानदार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भीतरगांव चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। मामले में भीतरगांव चौकी इंचार्ज अजय गंगवार ने बताया कि जानकारी मिली थी मौके पर जानकर जानकारी जुटाई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक