कानपुर : थाने के अंदर बवाल करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस अफसरों ने कसा शिकंजा

कानपुर। चकेरी थाने के अंदर ही दो पक्षों द्वारा मारपीट व पथराव की घटना को पुलिस अफसरों ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर को जहां जमकर लताड़ लगायी वहीं डीसीपी पूर्वी रविन्द्र कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपी है। दोपहर में डीसीपी थाने पहुंचे और कैमरे की फूटेज समेत घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान लिये। मौके पर एक एसआई और तीन सिपाहियों पर कार्रवाई देर शाम तक होना तय माना जा रहा था। चकेरी थाने में दो दिन पूर्व रात के वक्त दो पक्षों राहुल व सुमित के बीच विवाद हुआ था। इस बीच दोनों पक्ष थाने में ही टकरा गये औश्र एक दूसरे से मारपीट करते हुए पथराव किया था। बताया जा रहा है कि पुलिस का एक मुखबिर भी घटना के वक्त एक पक्ष की तरफ से मौजूद था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों में हड़कम्प मच गया।

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने इस मामले में चकेरी इंस्पेक्टर अंजन सिंह को जमकर फटकार लगायी। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के वक्त वह मौजूद नहीं थे। एसआई गिरजेश कुमार ने दोनों पक्षों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चर्चा है कि इस घटना को पुलिस अफसरों ने इस लिये भी गंभीर माना कि दबंग थाने के अंदर से पथराव कर रहे थे एक अधिकारी ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए कहा प्रयागराज में कारोबारी की हत्या की तरह यह भी जघन्य अपराध है जिसमें सीधे पुलिस के इकबाल को चुनौती दी गयी। इस मामले में एक एसआई और तीन कॉस्टेबलों की जांच के बाद कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। दोपहर में डीसीपी ने थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। देर शाम तक इस मामले में कार्रवाई होने का अनुमान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक