कानपुर : हत्या के प्रयास में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर में वर्चस्व को लेकर दो पक्षो में कई राउंड हुई फायरिंग और पथराव के मामले में चकेरी पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों को नाजमद करते हुए हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने इस प्रकरण के लिए जिम्मेदार माने जा रहे साहिल ठाकुर के विरोधी गुट रमेश तिवारी की तहरीर पर अन्ना यादव,कन्हैया निषाद,बुग्गा उर्फ अजय और आशीष उर्फ चीची के खिलाफ हत्या के प्रयास,मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि फरार तीन आरोपियों अन्ना यादव,दीपू उर्फ छोटे व राम औतार निषाद को को लखनऊ जाने वाले सर्विस लेन से ओवरब्रिज पर चढ़ने वाले रैम्प के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट