कानपुर : डकैती की योजना बना रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दो हुए फरार

 डीसीपी वेस्ट की टीम ने सूझबूझ से रोकी बड़ी वारदात।

कानपुर। डकैती की योजना बना रहे अभियुक्तों के मसूबों पर डीसीपी वेस्ट की टीम ने पानी फेर दिया। अभियुक्त योजना को अंजाम दे पाते इसके पहले ही पुलिस ने पांच में से तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल हो गये। पकड़े गये अभियुक्तों ने कल्याणपुर क्षेत्र के एक डाक्टर के घर डकैती डालने की योजना बनाने की बात स्वीकार की। फरार दोनों अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती की टीम और कल्याणपुर पुलिस को सूचना मिली कि चन्द्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय मे पेड़ के नीचे 5 व्यक्ति बैठे हुए हैं। उनकी घेरा बन्दी कर दबिश देकर 3 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया व 2 व्यक्ति मौके से फरार हो गये।पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम अभिलाष कुमार झा उर्फ रजनीश झा पुत्र कृष्ण चन्द्र झा निवासी 63E/11F/1A बेली कालोनी थाना कैण्ट प्रयागराज बताया तलाशी में उसके पास से एक चिडी मार पिस्टॉल तथा दूसरे ने अपना नाम दयाल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम मसमौली थाना सल्ट जनपद अलमौड़ा उत्तराखंड उसके पास से एक देशी पिस्टल 7.65 MM मैगजीन लगी हुई मैगजीन में 4 जिंदा कारतूस तथा तीसरे ने अपना नाम मंगली दीप उर्फ प्रदीप पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह चंद्र निवासी बगडियाल दूबा पोस्ट बनसोला थाना पोढ़ी जिला पोढ़ी उत्तराखण्ड उम्र 23 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से एक देशी तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

पूछताछ में सभी ने बताया कि हम लोग डॉ. सुशील चौधरी के यहा डकैती करने की योजना बना रहे थे उनके घर का पता उनके भतीजे विवेक पुत्र दिनेश कुमार निवासी उचवागड़ी थाना कैण्ट प्रयागराज के द्वारा दिया गया था। और दिनांक 26/5/2022 की सुबह प्रयागराज से विवेक उसका दोस्त विपुल आनन्द व अभिलाष झा झकरकटी बस अड्डे पर आये थे। जहां पूर्व नियोजित योजना के तहत प्रकाश व चंदन उर्फ चदू मिले थे। जिनके साथ अभिलाष, विवेक व विपुल और प्रकाश व चंदन होटल गगन पैलेस घंटाघर के पास जाकर रुके थे। जहां पर दयाल व मंगलदीप भी पहुंच गये थे। डकैती करने की योजना बनाकर हम सातो लोग विवेक के चाचा डॉ. सुशील के क्लीनिक व घर पर गये थे।

मौका पाकर डकैती का प्रयास करते हुए उनके घर से पानी लिया था। लेकिन दरवाजा न खुलने के कारण सफल नहीं हो सके थे। हम लोग वापस होटल आ गये थे। विवेक व विपुल 26 मई की रात्रि वापस प्रयाग राज चले गये। हम लोगो को योजनुसार उनके घर में डकैती डालने को कह गये। योजनानुसार 28 तारीख की रात डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। इसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। भागे हुए व्यक्ति के बारे में बताया कि प्रकाश व चंदन उर्फ चंदू थे। जो उत्तराखण्ड के निवासी है। विवेक के साथ गुड़गांव में नौकरी करते थे। उन्ही के माध्यम से हम लोग डकैती करने के लिए आये थे। बरामद असलहों के बारे में पूछने पर बताये कि इसे हमलोग अपने बचाव के लिये लाए थे। ताकि अगर घटना करते समय यदि कोई विरोध करे व पहचान ले तो उसे गोली मारकर अपने काम को अंजाम दे सके। कोई पहचान न सके।

खबरें और भी हैं...