कानपुर : रक्तदान करने से तीन लोगों की बचाई जा सकती है, जान – जिलाधिकारी

कानपुर। रक्तदान कर आप एक ऐसे अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते हैं जिसे आप जानते तक नहीं है एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान जीवनदान है, सभी लोगो को इस पुण्य के कार्य मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि रक्त दान अवश्य करें।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हैलेट के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में डीएम शर्मा ने रक्तदान करते हुए सभीजनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वस्थ्य लोगो को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस पुण्य के काम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का रक्त किस व्यक्ति को दिया जायेगा ये किसी को भी पता होता है। रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है । उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट का मानना है कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक