कानपुर । जिले में अलग-अलग स्थानों पर ही घटनाओं में युवक और छात्रा समेत तीन लोगों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटनाएं शहर के नजीराबाद, चकेरी और विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई। कल्याणपुर आवास विकास निवासी निखिल तिवारी (40) प्राइवेट जॉब करते थे। परिवार में पत्नी शोभना और पांच साल का बेटा है। वहीं निखिल तिवारी नजीरबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को तलाशी के दौरान निखिल के जेब में सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने सास-ससुर और साली की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या की बात कही है।
जानकारी पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बड़े भाई नितिन ने बताया कि ससुराली जन काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे जिसमें उसकी पत्नी शोभना भी सहयोग करती थी। वहीं मूलरूप से उन्नाव जनपद के पांडेय खेड़ा निवासी विजय शंकर यादव की मझली बेटी रूमा (20) अपनी बड़ी बहन लालू यादव के साथ श्याम नगर में किराए पर रहकर अपनी बड़ी बहन रानू के साथ ही पढ़ती थी। जबकि रानू एक प्राइवेट फॉर्म में काम करती थी। रविवार सुबह जब वह ड्यूटी से लौटी तो रूमा का शव फंदे पर लटकता मिला। उधर बिधनू के पिपरगवां निवासी रोशनलाल (60) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बैंक कर्मी सुनील ने बताया कि वह काफी दिनों से अवसाद में चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।