कानपुर । घाटमपुर नगर स्थित मंडी में सब्जी की तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकानदारों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से हजारों रुपए की सब्जी समेत गोलक में रक्खे रुपए जलकर राख हो गए। जिससे दुकानदारों का हजारों का नुकसान हो गया। घाटमपुर नगर के शेखवाड़ा मोहल्ला निवासी जुगनू ने बताया की उनकी नगर के मंडी में सब्जी की आढत की दुकान है। शनिवार शाम अचानक दुकान में आग लग गई।
दमकल टीम ने दो घंटे में पाया आग पर काबू
दुकान से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकानदार ने आग लगने की सूचना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से पड़ोस में स्थित रमेश चंद्र और जुल्फिकार की सब्जी की दुकान जल गई। आग की चपेट में आने से तीनों दुकानदारों का हजारों का नुकसान हो गया। दुकानदारों ने बताया की दुकान में रख्खी गोलक में रक्खे रुपए भी जलकर राख हो गए है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया की घटना की सूचना मिली थी, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।