कानपुर : बाइक सवार को बचाने में टोचिंग ऑटो अनियंत्रित हाइवे पर पलटी दो घायल

घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के पतारा कस्बे में सोमवार दोपहर एक टोचिंग ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे में बीचों बीच पलट गया। हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोग घायल हो गए। राहगीरों ने ऑटो को सीधा करवाकर यातायात बहाल करवाया। नोबस्ता के हंसपुरम निवासी राजेश अपनी ऑटो लेकर घाटमपुर गए थे। जहाँगीराबाद गांव के पास पहुंचते ही ऑटो खराब हो गया। राजेश ने दूसरे ऑटो चालक की मदद लेकर उसकी ऑटो में अपनी ऑटो रस्सी के सहारे टोचिंग कर कानपुर ले जा रहे थे। दोनों चालक ऑटो लेकर पतारा कस्बा के तिलसड़ा मोड़ के पास पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर बीचों बीच पलट गई। हादसे में ऑटो चालक राजेश व ऑटो में बैठी महिला सुनीत घायल हो गई।

जिन्होंने निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया हैं। वही मौजूद ग्रामीणों के द्वारा ऑटो को किनारें करवाया हैं। पतारा चौकी इंचार्ज जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक