कानपुर : सबक सिखाने के खातिर युवक ने छात्र को मारी गोली, गिरफ्तार आरोपी

कानपुर। ग्वालटोली में सरेशाम छात्र सत्यम की गोली मारकर हत्या की घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मोहल्ले मे सबके सामने सत्यम ने उसे गाली दी थी जिसके बाद उसके दोस्त उसका मजाज उड़ाते थे। उसे सबक सिखाने के लिये कटरी में रहने वाले एक दोस्त के जरिये तमंचा का जुगाड़ करके उसे डराने लगा पर सबके सामने सत्यम फिर से उस पर हावी होने लगा तो उसे गोली मार दी। ग्वालटोली थाने के पास की सब्जी मंडी में सोमवार रात रानीघाट के रहने वाले 15 साल के सत्यम पांडेय की हत्या कर दी। घटना के बाद सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

गवालटोली में सोमवार की शाम हुई थी 16 वर्षीय छात्र की हत्या

सत्यम ग्वालटोली स्थित बाल विद्या मंदिर में 7वीं का छात्र था। लॉकडाउन में उसने पढ़ाई छोड़ दी थी।इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने देर रात आरोपी रोहित उर्फ टोटा को हिरासत में लिया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया, हम एक ही कॉलोनी के थे इसलिए हमारे बीच दोस्ती थी। 2 दिन पहले सत्यम ने मेरे साथ ग्वालटोली बाजार में मारपीट की थी। इसके बाद मैंने अपने तीन दोस्तों के साथ सत्यम की हत्या की प्लानिंग की। सोमवार शाम कॉलोनी के एक लड़के को भेजकर बहाने से उसे ग्वालटोली की सब्जी मंडी के पास बुलाया।

हालांकि रोहित ने 2 दिन पहले हुई मारपीट का कारण नहीं बताया है। इस मामले में पुलिस को कुछ और लोगों के भी शामिल होने का भी शक है। पुलिस ने रोहित के अलावा 4 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। वहीं छात्र के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ तो सर की हड़डी गोली से पूरी तरह टूट चुकी थी। परिजनों को शव सौंप कर पुलिस भी मुस्तैद रही। इधर हत्यारोपियो को पकड़ने के लिये पुलिस ने कई क्षेत्रों में दबिश दी तो कुछ और लोग हाथ लगे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें