दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
घाटमपुर। जहागीराबाद में ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार पिता और दो बेटियां घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
साढ़ थाना क्षेत्र के हिरनी गांव के रहने वाले हाल मुकाम रनिया निवासी 50 वर्षीय बाबूलाल अपनी 6 वर्षीय बेटी सोनम, 4 वर्षीय बेटी गौरी के साथ बाइक से हिरनी गांव से वापस रानियां जा रहे थे, जैसे ही वह थाना क्षेत्र के जहागीराबाद गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर से बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी, कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार पिता समेत दोनो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार कर पिता और एक बेटी को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी हैं।
घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X