कानपुर : व्यापारियों ने पकड़ा टप्पेबाज, हिरासत में लेते हुए थाने ले गई पुलिस

कानपुर । घाटमपुर में साढ़ स्थित मेडिकल स्टोर में फर्जी डीआई का ड्राइवर बता रौब गाठने के साथ दो सौ रुपए मांग रहा था, दुकानदार को शक हुआ तो पुलिस को बुलाई और युवक को पुलिस को सौपा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। रविवार दोपहर साढ़ कस्बा स्थित मां मेडिकल स्टोर में एक युवक आया और यहां दुकान में बैठे दुकानदार अभिषेक कुमार को खुद का डीआई साहब का ड्राइवर बताकर रौब गठानें लगा।

डी आई सहाब का ड्राइवर बता रौब गांठा मांगा टोकन,शक होने पर व्यापारी ने बुलाई पुलिस

दुकानदार को शक हुआ तो साढ़ पुलिस को सूचना की सूचना दी। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने खुद को डीआई का ड्राइवर बता रहे युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां पर पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अनिल बताया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

व्यापारियो ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

व्यापारियो की पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया की वह पहले संदेश मौर्या डीआई की गाड़ी चलाता था, उनके साथ क्षेत्र में आता जाता था। उसने मेडिकल स्टोर संचालक से दो सौ रुपए मांगे थे। हालाकि पकड़े जाने के बाद आरोपी अनिल व्यापारीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें