कानपुर : बाजार बंदी के बाद बैकफूट पर आया ट्रैफिक विभाग

कानपुर। कल्याणपुर क्रासिंग से मार्केट से वनवे व्यवस्था के खिलाफ आखिरकार व्यपारियों का बाजार बंदी का फार्मूला असर कर गया। जिस जाम से निजात के लिय व्यपारियों ने ट्रैफिक विभाग से गुहार लगायी थी फिर से वहीं व्यवस्था होने के आसार है। मंगलवार को वनवे की व्यवस्था को समाप्त करने के लिये बड़े स्तर पर बंदी की गयी जिसका असर देखने को मिला। व्यपारियों के साथ मौके पर कई थानों की पुलिस अलर्ट रही। कल्याणपुर मार्केट में जाम के चलते डीसीपी ने इस रूट पर वनवे लागू कर दिया, जिससे जाम से निजात तो मिली पर व्यपारियों का धंधा मंदा पड़ गया।

क्लायपुर ग्रामीण व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राहुल शुक्ला, पदाधिकारी राजेश सिंह चंदेल, अनुज रजावत समेत व्यपारियों ने डीसीपी से वनवे खत्म करने के लिये अपील की थी लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। हारकर व्यपारियों ने मंगलवार को आघोषित बंदी का ऐलान कर दिया जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला। कल्याणपुर क्रासिंग से नये शिवली रोड तक व्यपारियों ने दुकानें बंद कर एकता का संदेश दिया। जिसके बाद डीसीपी ने पदाधिकारियों को बुलाकर इस पर चर्चा की।

बता दें कि इस मामले पर जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देकर वनवे को समाप्त करने के लिये कहा। डीसीपी ने एक दो दिन में वनवे हटाने की सहमति दे दी जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस यहां पर व्यवस्था दुरूस्त करने में जुट गयी। अब नये सिरे से कोई दूसरा विकल्प खोजा जायेगा ताकि जाम से भी मुक्ति मिल जाये और व्यपारियो को भी दिक्कत न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें