
कानपुर । घाटमपुर मुग़ल रोड पर स्थित साईं गेस्ट हाउस के पास चालक को नींद आ जाने से अनियंत्रित ट्रेलर हाइवे किनारे स्थित पेड़ मे जा घुसा हादसे मे चालक व परिचालक की मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देवरिया जिले के पन्नहा निवासी ट्रेलर चालक 48 वर्षीय कैलाश यादव पुत्र रामधारी यादव गांव निवासी 22 वर्षीय दीपू पुत्र सुरेंद्र के साथ ट्रेलर लेकर भोगनीपुर से फतेहपुर की ओर जा रहे थे।
चालक को नींद आने से हुआ हादसा,चालक परिचालक दोनों की मौत
भोगनीपुर – चौडगरा मार्ग स्थित परास गावं के पास साईं पैलेस के पास पहुंचे ही थे अचानक चलाक की आंख लग गई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े पेड़ मे जा टकराया टक्कर इतनी तेज थी की ट्रेलर आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे मे चालक और परिचालक दोनों की मौक़े पर ही मौत हो गई। रहागीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को केबिन से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों के शव को पी एम के लिए भेजा है। मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया की दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।