कानपुर। आरटीओ विभाग (संभागीय परिवहन विभाग) कानपुर नगर द्वारा सरकार के निर्देशानुसार विकास नगर रोडवेज कार्यालय में सडक सुरक्षा पखवाडे का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कल्याणुर विधायक नीलिमा कटियार, आरटीओ प्रतर्वन विदिशा सिंह, आरटीओ राजेश सिंह तथा रोडवेज के आरएम द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की गई।
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सडक सुरक्षा पखवाडा आयोजित करने के निर्देशानुसार सडक सुरक्षा पखवाडे को आयोजित किया गया। पखवाडे में ट्रक, बस चालको के साथ निजी वाहन चालको ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर आरटीओ प्रवतर्न विदिशा सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर , 2023 तक चलाया जाएगा।
पखवाडे का उददेश्य सड़क दुर्घटनाओ में मरने वाले और घायल होने वाले का प्रतिशत 50 तक लाया जाए। उन्होंने बताया पखवाडे में सभी विभागो के समन्वय से सभी बिन्दुओ पर कार्य करेगा। इसी क्रम में आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाडे का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन बहुत ही बहूमूल्य है और सड़क पर चलने वाले सभी लोग सावधनियां बरते ताकि सभी लोग अपने घरो को सुरक्षित पहुंचे सके क्यों कि आपके पीछे आपका परिवार इंतजार कर रहा होता है।
वही विधायक निलिमा कटियार ने सड़क सुरक्षा पखवाडे को लेकर परिवहन विभाग समेत अन्य सभी विभागो का आभार प्रकट किया कि सभी विभाग समन्वय बना कर कार्य कर रहे है। कार्यक्रम समापन के उपरान्त सभी अधिकारियों व विधायक नीलिमा कटियार ने उपस्थित सभी लोगो को सडक सुरक्षा यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई।
विधायक व परिवहन विभाग के समस्त अधिकारियों ने मिल कर एक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान मुख्य रूप से एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, एआरटीओ कहकशा खातून, पीटीओ डी.के. निगम, डीबीए रवि गुप्ता, कमलेश बाजपेई समेत समस्त परिवहन विभाग के अधिकाारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X