कानपुर : प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ट्रेनी दरोगा सुसाइड करने पहुंचा

कानपुर। प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक सिपाही ने हाई वोल्टेज ड्रामा रचा जिसके बाद प्रेमिका पुलिसिया चंगुल में फंसती नजर आ रही है। परेशान होÞकर पुलिस ने गंगा बैराज पुर सुसाइड करने पहुंचे बिहार के वन दरोगा को सर्विलांस की मदद से दबोच लिया। दरोगा की किदवई नगर स्थित वन विभाग के वानिकी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग चल रही थी।डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि मूल रूप से बिहार के खरौना जिला निवासी प्रिंस कुमार राय वन विभाग के अंडर ट्रेनी दरोगा हैं।

मौजूदा समय में उनकी किदवई नगर स्थित वन विभाग के ट्रेनिंग सेंटर वानिकी प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग चल रही है। शुक्रवार देर शाम प्रिंस अचानक से ट्रेनिंग सेंटर से लापता हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही सर्विलांस टीम ने देखा तो उनकी लोकेशन गंगा बैराज पर मिली। पुलिस की टीम फौरन गंगा बैराज पहुंची तो देखा कि गंगा किनारे आत्महत्या की तैयारी प्रिंस बैठा था। फूट-फूट कर रो रहा था। पुलिस ने फौरन प्रिंस को पकड़ लिया। पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि बिहार की ही एक महिला कांस्टेबल से उसकी नजदीकी थी।

अब उसे ब्लैकमेल करके रेप में फंसाने और शादी का दबाव बना रही है। जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पूरा मामला बिहार का है। ट्रेनी वन दरोगा ने किसी महिला कांस्टेबल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वन दरोगा या किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। इसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले