
घाटमपुर। क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित एक ढाबा में हाइवे के किनारे ट्रक खड़ा करके ड्राइवर और क्लीनर खाना था रहे थे, तभी अज्ञात चोर ट्रक को लेकर घाटमपुर की ओर भागा। ड्राइवर ने ट्रक चोरी कर लेकर भागने की सूचना मालिक को दी। मालिक ने जीपीएस से ट्रेस करके ट्रक पकड़ा, चोर ट्रक खड़े डंपर में टक्कर मारकर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। घाटमपुर नगर निवासी ट्रक चालक इमरान पुत्र खालिक ने बताया कि वह अपने साथी क्लीनर सलमान पुत्र बाबू के साथ शुक्रवार देर रात गाड़ी खाली करके वापस घाटमपुर आ रहे थे, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित एक ढाबा में हाइवे किनारे ट्रक खड़ा करके ड्राइवर और क्लीनर खाना खाने लगे। उन्होंने ट्रक में चाभी लगी छोड़ दी।
इस दौरान अज्ञात चोर ट्रक लेकर घाटमपुर की ओर भाग निकला। जब ड्राइवर ने ढाबा के किनारे ट्रक खड़ा नही देखा तो चोरी होने की सूचना फोनकर ट्रक मालिक रहीस को दी। चोरी होने की सूचना मिलते ही ट्रक मालिक ने ट्रक में लगे जीपीएस को ट्रेस किया तो ट्रक की लोकेशन जहांगीरबाद थी, ट्रक घाटमपुर की ओर बढ़ रहा था, जिसपर उन्होंने गाड़ी से ट्रक का पीछा किया तो नगर स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर के पास ट्रक मिल गया, जिसपर उन्होंने ट्रक चला रहे चोर को आवाज लगाकर ट्रक रोकने को कहा पर, पर अज्ञात चोर ट्रक को तेजी से हमीरपुर की ओर लेकर भागा तभी घाटमपुर नगर स्थित एक पेट्रोल पंप में डीजल डलवाने के लिए जा रहे डंपर में पीछे से जा घुसा।
हादसे के बाद अज्ञात चोर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची कस्बा पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।