कानपुर : दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में सकुशल संपन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। सीएसए के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उद्यान विभाग कानपुर देहात के सहयोग से 25, 25 कृषकों के समूह को 27 व 28 अक्टूबर को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपनिदेशक उद्यान डॉ. बलजीत सिंह की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात डॉ. बलदेव प्रसाद द्वारा उद्यान विभाग में संचालित ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर तथा साग भाजी की खेती तथा फूलों से संबंधित गेंदा की खेती व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। केन्द्र के उद्यान वैज्ञानिक  डॉ. सिंह द्वारा लो टनल विधि से सब्जियों की पौध तैयार करने की विधि तथा खेती की लागत कम व उत्पादन अधिक से संबंधित फसलों पर विस्तार से जानकारी दी।

केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक विधि से मसालों की खेती अधिक लाभप्रद होती है। डॉ खलील खान द्वारा फल वर्षों में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन फूलों की खेती तथा उसके विपणन के बारे में जानकारी दी गयी। दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में योजना प्रभारी घनश्याम, रमेश चंद्र कटियार एवं सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें