
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र में बीतें तीन माह में दो दर्जन से अधिक दुकानों को चोर अपना निशाना बना चुके है। दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पर अभी तक पुलिस किसी भी घटना का अनावरण नही कर पाई है। वही क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नही ले रही है। जिसके चलते आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के पदाधिकारी रात्रि में भीतरगांव व साढ़ कस्बे में गश्त कर दुकानदारों को सुरक्षा का अहसास दिलाया है।
वहीं पुलिस ने व्यापरियों को समझाने का प्रयास किया पर व्यापरियों का कहना है, पुलिस की पिकेट चलती रहती है। चोर चोरी कर जाते है। इसलिए हम स्वयं अपनी दुकानों को सुरक्षा करेंगें। आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि बीतें तीन माह में भीतरगांव, साढ़ दो दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी ही हालहि में बीतें एक सप्ताह में भीतरगांव कस्बे में चार दुकानों में चोरी हुई दुकानदारों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है।
पर तीन के अंदर क्षेत्र में दो दर्जन चोरियों में पुलिस के हाथ खाली है। व्यापरियों का आरोप है कि भीतरगांव पुलिस ने चोरी का एक फर्जी खुलासा किया था। जब व्यापार मंडल ने शिकायत की तो उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्यशैली से परेशान व्यापरियों ने अपनी दुकानों की सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाया है। देर रात व्यापरियों को गश्त करने की जानकारी मिलते ही साढ़ थानाध्यक्ष मंसूर अहमद मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। पर व्यापारी अपनी बात पर डांटे रहे।
इस दौरान यहां विनोद शुक्ला, हरिओम शिवहरे, सतेंद्र सिंह, आशीष कुमार, अजय मिश्रा, मुकेश सैनी, प्रमोद सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।