कानपुर : हैलट इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों के कमरे में रखी मिली लावरिस अलमारी

मरीजों व जूनियर डॉक्टरों को मेडिकल व इलाज से सम्बन्धित सामान अलमारी में रख कर था बेचता

कानपुर। लाला लाजपत राय चिकित्सालय हैलट इमरजेंसी में जूनियर डाक्टर के कमरे में एक लावारिस अलमारी मिलने से हडकम्प मच गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे  ईएमओ डा0 अशीष श्रीवास्तव ने मिली लावारिस अलमारी को सील कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। अलमारी के बारे में जब जानकारी की गई तो वह हैलट किसी हनुमंत दीक्षित उर्फ हिमांशु की है जो कि15 वर्षो से फर्जी तरीके से काम कर रहा था। ईएमओ डा0 अशीष श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसआईसी को भेज दिया।

आपको बता दे कि इमरजेंसी में उस समय  हड़कम्प मच गया जब एक लावारिस अलमारी एक जेआर के कमरे में मिली। जब  उसका कोई दावेदार नही मिला। तो सिस्टर ने इसकी जानकारी ई एमओ को दी। ईएमओ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जब इसकी छानबीन की तो पता चला कि ये अलमारी    हनुमंत दीक्षित उर्फ हिमांशु नाम के व्यक्ति की है जो विगत 15 वर्षाे से हैलट अस्पताल में अपना अड्डा जमाए हुए है और कभी अपने आप को जेआर तो कभी एकाउंट विभाग का कर्मचारी बताता है।अकास्मिक चिकित्सा अधिकारी (ईएमओ) डा0 अशीष श्रीवास्तव ने उस लावारिस अलमारी को मिली तो उन्होंने जूनियर डाक्टरों के कमरे में अवैध रूप से रक्खी अलमारी बाहर निकलवा कर उसे किया सील और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके साथ ही अत्य गया कि उक्त व्यक्ति हनुमंत जेआर  को अपने झांसे में लेकर उनकी इंश्योरेंस का बडा खेल खेल करता था। उन्होंने मामले की जानकारी एसआईसी डा0 आर.के. मौर्या को दी। इस बावत जब डा0 आर. के. मौर्या से पूछा तो उन्होंने डॉ आशीष श्रीवास्तव की सक्रियता की प्रसंशा की साथ ही 3 सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के आदेश दे दिए है।

15 वर्षाे से नही हो सकी हनुमंत की कोई जानकारी
जानकारी मिली है कि हनुमंत दीक्षित उर्फ हिमांशु लगातार 15 वर्षाे से हैलट अस्पताल में अपना अड्डा जमाये हुए है और किसी भी अधिकारी ने उस पर कोई शक भी नही किया और न ही किसी ने इस बारे में विभाग या अन्य किसी अधिकारी या डाक्टरों से भी पूछा। जिससे उसके हौंसले बुलंद हो गए और उसने अपना मकड़जाल पूरा फैला दिया। यह अपने आप में सबसे चौकाने वाली बात है। डा0 अशीष श्रीवास्तव की जागरूकता और उनके सख्त रवैये के चलते एक फर्जीवाडा करने वाला धरा गया।

खबरें और भी हैं...