
कानपुर। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। दंबगों ने ट्रक के पाने से मामा की पीट-पीटकर हत्या कर दी , जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हंगामे की सूचना पर एसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा, पुलिस ने पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उस्मानपुर चौकी के अंतर्गत मौरंग मंडी के पीछे पवन (35) दो बच्चे अमर, टिंकू परिवार के साथ बस्ती में रहता था।
हंगामे की सूचना पर एसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा
परिजनों ने बताया कि शनिवार रात उसका भांजा रामू घर के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां से एक लड़की गुजर रही थी।उसके साथ कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर रामू ने विरोध किया तो अंशू, चार्ली, बादल, विशाल, करन, रमेश ने जमकर पिटाई कर दी। चीख-पुकार की आवाज सुन मामा पवन बाहर आया, तो दबंग रामू को पीट रहे थे। इसका पवन ने विरोध किया। इस पर दबंगों ने ट्रक के पाने से पवन की जमकर पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए। परिजन उन्नाव के एक अस्पताल ले गए, जहां युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्नाव में युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर कानपुर पहुंचे। इस पर हंगामे की आशंका को देखते हुए घटनास्थल पर एसीपी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। मौरंग मंडी के पीछे बस्ती में लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते है। यहां लोग नशेबाजी किया करते थे। इतना ही नहीं, नशे में होकर वह राह चलने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ भी करते है।