कानपुर : बेकाबू कार ने 6 को रौंदा, 2 की मौत, मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। गंगा बैराज पर गुरुवार रात नाबालिग कार चालक की हिट एंड रन का शिकार हुए किशोरों का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया7 परिजनों ने शव को गंगा बैराज पर रखकी जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और अफसरों ने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया। बता दे कि गुरूवार रात एक कार शुक्लागंज उन्नाव से कानपुर की तरफ आ रही थी।

गंगा बैराज पर मैगी प्वाइंट के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और रामजी कश्यप, पप्पू, आजाद समेत छह लोगों की मैगी की दुकानों को रौंद दिया। इस दौरान नवाबगंज थानाक्षेत्र रामनिहाल पुरवा गांव निवासी रामजी कश्यप की मैगी की दुकान में काम करने वाले इसी गांव के मेवालाल के बेटे सागर (16) और आशीष को चपेट में ले लिया।सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी, एसीपी मोहम्मद अकमल दलबल के साथ पहुंचे और चारों लड़कों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। 

कार काकादेव निवासी 15 साल का लड़का चला रहा था। उसके साथ फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा, अफीमकोठी, शांतिनगर के दोस्त भी बैठे थे। कार चला रहा नाबालिग कक्षा आठ और एक अन्य कक्षा नौ के छात्र हैं। काकादेव के एक स्कूल में पढ़ते है। 17 साल के दो लड़के 11वीं के छात्र हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में सागर और आशीष को हैलट ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया। देर रात आशीष ने भी दम तोड़ दिया। दोपहर में दोनों शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया मौके पर एसीपी समेत एसीएम पहुंचे और परिजनों को समझा कर शांत कराया। जिसके बाद शव को परिजनों ने उठाया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें