कानपुर : सड़क हादसे में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, मौके पर हुई युवक की मौत

घाटमपुर- कानपुर । सजेती के कोटरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रहगीरो ने डायल 112 पर पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हमीरपुर जिले के चकोठी गांव निवासी 25 वर्षीय राज सिंह पुत्र भरत सिंह अपने मौसा सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा गांव निवासी नरेंद्र के यहां पर दो दिन पूर्व तेहरवी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था, रविवार शाम राज सिंह मोटरसाइकिल से मूसानगर स्थित मुक्ता देवी के दर्शन करने की बात कहकर घर से निकला था, युवक जैसे ही मुक्सादाबाद मोड़ के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रहगीरो ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें