दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
घाटमपुर, कानपुर। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर चार घायलों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पिकअप सवार फतेहपुर जिले के केवलापुर निवासी 62 वर्षीय श्रीपाल, 60 वर्षीय लक्खो, 60 वर्षीय बबली, 10 वर्षीय सोनालिका, 55 वर्षीय राजकुमारी पत्नी देवेंद्र निवासी इंगोटा जिला हमीरपुर घायल हो गए।
सभी कानपुर देहात के मनेथू गांव से धान काटकर धान लदी पिकअप में बैठकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। राहगीरों ने सड़क किनारे पिकअप पलटी पड़ी देखी तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चार गंभीर घायलों को प्राथमिक कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जहा सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घाटमपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी मो खुर्शीद अहमद ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X