घाटमपुर। पतारा में अनियंत्रित होकर वैन हाइवे किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में वैन सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां से प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कानपुर के आवास विकास निवासी 35 वर्षीय रशीद ने बताया की वह गुरूवार को वैन लेकर कानपुर से घाटमपुर जा रहे थे, जैसे ही पतारा चौकी क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार डंपर से बचाने में वैन अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में वैन सवार यशोदा नगर निवासी 38 वर्षीय रविता तिवारी, 65 वर्षीय केशव, 70 वर्षीय ब्रजलाल तिवारी कानपुर से घाटमपुर कोर्ट में तारीख लेने जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। राहगीरों ने वैन को खड्ड में पलटा पड़ा देखा तो उसे सीधा कराया। जिसके बाद राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी।
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में तीन लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X