कानपुर : अज्ञात चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार

कानपुर। कमिश्नरेट के थाना महाराजपुर में स्थित सरसौल चौकी के अन्तर्गत ग्राम तिवारीपुर में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों का माल पार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राज बहादुर पुत्र रामपाल निवासी तिवारीपुर दूध का व्यापार करते हैं जिनके घर में रात के समय भोजन के पश्चात सभी परिजन सो गए सुबह जब आँख खुली तो घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है देखकर अफरा तफरी मच गई । बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने लगभग 4 लाख रुपए की चोरी की है, जिसमें सोने- चांदी के आभूषण और करीब 40,000 रुपये की नगदी पर हाथ साफ किया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने बताया कि गले का हार 2 चैन मंगलसूत्र सोने की अंगूठी, कंगन, कान के बाला कमर बन्द,पायल आदि है। परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सरसौल चौकी इंचार्ज एवं थाना प्रभारी महाराजपुर ने पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं घटना पर थानाध्यक्ष महराजपुर ने बताया कि मामले की जाँच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक