कानपुर : चीनी मिल पहुंची यूपीडा टीम ने किया जमीन का सर्वे

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के रामसारी गांव में चीनी मिल की खाली पड़ी 205 एकड़ जमीन पर बुधवार शाम यूपीडा की टीम ने पहुंचकर जमीन का स्थलीय सर्वे किया है। बीते दिनों विधायक सरोज कुरील ने इस जमीन में उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। टीम जमीन के स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट सरकार को भेजेगी, जिसके बाद यहां पर उद्योग लगेगा। जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा। घाटमपुर एसडीएम अमित ओमर ने बताया कि चीनी मिल की जमीन का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा था, जिसपर तहसील की ओर से कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को खाली पड़ी 205 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।

चीनी मिल की जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की।

वही क्षेत्रीय विधायक सरोज कुरील ने बीते दिनों इस जमीन पर उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा था। जिसपर बुधवार शाम घाटमपुर पहुंची यूपीडा के ओएसडी ओम प्रकाश पाठक, डिप्टी कलेक्टर आनंद मोहन उपाध्याय, घाटमपुर एसडीएम अमित ओमर, विधायक सरोज कुरील के साथ रामसारी स्थित चीनी मिल की जमीन पर पहुंचकर यहां पर पड़ी 205 एकड़ जमीन का स्थलीय सर्वे किया है।

205 एकड़ जमीन में लगेगा उद्योग युवाओं को मिलेगा रोजगार।

यूपीडा के ओएसडी ओमप्रकाश पाठक ने बताया की चीनी मिल की जमीन का स्थलीय निरीक्षण पहुंचकर किया है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर वह सरकार को भेजेंगे जिसके बाद यहां पर उद्योग लगाया जाएगा। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया की चीनी मिल की जमीन पर उद्योग लगने के लिए प्रस्ताव भेजा था। यहां पर उद्योग लगने से आसपास क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले