
अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय से भाग निकले
कानपुर। नौबस्ता में ट्रांसफार्मर की लाइन सही करने के दौरान करंट से झुलसे संविदा कर्मी की इलाज के दौरान मौत होने पर गुस्साए स्वजन ने बुधवार सुबह केस्को सब स्टेशन पर शव रखकर हंगामा किया। हंगामा होते ही अधिकारी और कर्मचारी भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस स्वजन को समझाने में जुटी रही।नौबस्ता के आनंद विहार निवासी लखन द्विवेदी (36) नौबस्ता स्थित केस्को सब स्टेशन में संविदा पर लाइनमैन थे। परिवार में पत्नी संगीता द्विवेदी, बेटा अमन, निखिल, मां राम कुमारी, पिता रमेश चंद्र हैं। पत्नी संगीता में बताया कि 27 जनवरी को जेई ने पति को किदवई नगर के ब्लाक स्थित ट्रांसफार्मर की लाइन सही करने के लिए भेजा था। आरोप है कि जेई ने पति से कहा कि शटडाउन ले लिया है,लेकिन जैसे ही वह लाइन सही करने लगे। करंट लगने से गम्भीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़े। साथी कर्मचारी उन्हें हॉस्पिटल ले गए।
स्वजन का आरोप है कि केस्को का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था।- 20 लाख व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। इसके बाद स्वजन शव लेकर बुधवार सुबह केस्को सब स्टेशन पहुंचे और हंगामा कर जेई को बर्खास्त करने और 20 लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की। हंगामा देख अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय पर ताला लगाकर भाग निकले। मौके पर नौबस्ता थाने की पुलिस पहुंची और स्वजन को समझाने का प्रयास किया।