कानपुर : ड्रोन के प्रयोग से खेती में आएगी नई क्रांति- कुलपति

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर | सीएसए के मुख्य परिसर में ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने ड्रोन को रवाना किया। उन्होंने किसानों की आय एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए ड्रोन का शनिवार को परीक्षण किया।इस अवसर पर ड्रोन के विशेषज्ञों द्वारा कुलपति को ड्रोन की तकनीक व उसके प्रयोग में ली जाने वाली सावधानियों उपयोगिता के संबंध में विस्तार से बताया गया। 

इस अवसर पर ड्रोन विशेषज्ञों द्वारा कुलपति को बताया गया कि ड्रोन के माध्यम से 8 घंटे में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि रक्षा रसायनों एवं उर्वरकों का छिड़काव करके कम रसायन से अधिक क्षेत्रफल में छिड़काव, लागत में कमी लाते हुए आय में वृद्धि की जा रही सकेगी। इस तकनीक के प्रयोग से सब्जियों फलों एवं उद्यानिकी फसलों में भी 10 मीटर की ऊंचाई तक फसलों में लगने वाले कीट रोगों के नियंत्रण में सुगमता प्राप्त होगी।

इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के वित्त सहयोग से यह ड्रोन लाया गया है।इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव,  डॉ. पी के उपाध्याय, डॉ मुनीश कुमार, मारूत ड्रोन्स हैदराबाद के ड्रोन विशेषज्ञ उदय किरन, डॉ महक सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान,सहित विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य,अधिकारी एवं वैज्ञानिक गण उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें