कानपुर : जर्जर पुल को देखते हुए वाहनों का आवागवन हुआ बंद

कानपुर। कानपुर साढ़ थाना क्षेत्र के सचौली पुल पर बड़े वाहनों की लगी रोक पुल पर की गई वेरिकेटिंग कुछ दिनों पहले कानपुर से रमईपुर सागर मार्ग में अत्यधिक दुर्घटना होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था जिससे चलते वाहन घाटमपुर से भीतरगांव होते हुए रामदेवी जाने लगे जिसमें रास्ते में पड़ने वाले रिंद नदी और पाण्डव नदी के पुल पहले से ही जर्जर थे अधिक भार वाले वाहनों के निकलने से पुल ध्वस्त होने लगे थे ।

आपको बता दें कि क्षेत्रीय लोगों ने साढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला से भारी वाहनों के आवागमन को रोक लगाने के लिए अनुग्रह किया था मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी ने पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों के साथ बैठकर पुल में बैरिकेडिंग लगाने का अनुरोध किया था उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल सड़क अभियंता राकेश यादव को भेजा और बैरिकेडिंग बनाने का आदेश दिया राकेश यादव ने बताया कि साढ़े तीन मीटर ऊंची बैरिकेडिंग बनाई जा रही है जिससे मिनी बस, स्कूल वाहन, एम्बुलेंस और छोटे वाहन निकल जाएंगे बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें