कानपुर : स्कूल में छात्राओ के झाडू लगाने का वीडियो वायरल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। भीतरगांव में बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो छात्राओ का स्कूल में झाड़ू लगाते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

मामले में बीएसए ने जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है, जहां एक ओर सरकार अभियान चलाकर बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करते है। अध्यपको की लापरवाही से सरकार की मंशा पर पानी फेरता दिखाई देता है। 

भीतरगांव ब्लाक में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा छात्र व छात्राओं को भुगतना पढ़ रहा है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो छात्राओ का प्रथमिक विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

हालाकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो छात्राए विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही है। वही कुछ छात्रा मेज को कमरें से बाहर निकलकर ले जाती हुई दिखाई दे रही है।

वायरल वीडियो में दो और छात्रा विद्यालय में बने कमरें के अंदर झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही है। मामले में कानपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया की वायरल वीडियो की जांच करवाकर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें