कानपुर । घाटमपुर नगर में बारिश के दिनों जल भराव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए विधायक ने जल निकासी के लिए नाला बनाने का प्रस्ताव अधिकारियो को भेजा था। जिसपर यहां पर पहुंचे जल निगम के अधिकारियो ने स्थलीय निरीक्षण किया है। इस दौरान यहां पर मुगल रोड से इटौरा गांव स्थित नोन नदी पुल तक नाला निर्माण कराया जायेगा। नाला निर्माण के बाद नगर को जल भराव से निजात मिलेगी। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया की घाटमपुर नगर में बारिश के दिनों होने वाले जल भराव से लोगों के घर पानी में डूब जाते है, जिससे उनका लाखो रुपए का नुकसान हो जाता है।
नगर में जल निकासी के लिए होगा नाला निर्माण, टीम ने पहुंचकर की जांच
बारिश से होने वाले जलभराव से नगर वासियों को बचाने के लिए उन्होंने बीते दिनों जल निगम समेत अन्य अधिकारियों को यहां पर नाला निर्माण कराने के लिए पत्र लिखा था। जिसपर यहां पर पहुंची जल निगम की टीम ने यहां पर स्थलीय निरीक्षण करने तय किया कि नाला मुगल रोड पर बीएसएनल कार्यालय के बगल से होते हुए नरैनापुर से जैतीपुर होते हुए इटौरा गांव स्थित नोन नदी में छोड़ दिया जाए।
मुगल रोड से इटौरा तक बनेगा नाला, मिलगी जल भराव से निजात
यहां पर लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबा नाला निर्माण कराया जायेगा। जिसमे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी। टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर नाला निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का प्लान बनाया है। इस दौरान यहां पर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, नगर पालिका ईओ, जल निगम के सहायक अभियंता मो. नासिर समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण लोग मौजूद रहे।