
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर। महाशिवरात्री के पर्व पर जिलाधिकारी ने किये बाबा आनन्देश्वर के दर्शन।वही भक्तो से की मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक रखने की अपील करी।जिलाधिकारी ने स्वयं भी वाईपर से मंदिर प्रांगण की सफाई करी फिर बाबा आनन्देश्वर के दर्शन भी किये । खास बात ये रही कि जिलाधिकारी ने भारतीय परिधान सफेद धोती और नीले रंग का कुर्ता पहना।
परिधान को देखकर लोगो मे चर्चा रही । वहीं स्वयं भी मंदिर परिसर में उन्होने कहा कि यह एक हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ और साफ रखे और उन्हे अपने इस कर्तव्य को निभाते हुए दूसरो को भी सफाई के प्रति प्रेरित करना होगा।पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक पश्चिम, क्षेत्राधिकारी सीसामऊ ने भी निरीक्षण किया।कानपुर नगर, महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के सभी शिव मंदिरो में भक्तों का तांता लगा रहा।

जहां मंदिरो में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओ को देखा।कानपुर के आलाधिकारी निरीक्षण करते रहे वहीं नगर के जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी परमट स्थित बाबा आनन्देश्वर मंदिर पहुंचे।जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने सर्व प्रथम बाबा आनन्देश्वर के दर्शन किये साथ ही उन्होने मंदिर में आने वाले भक्तों व श्रृद्धालुओं के साथ समस्त नगर वासियों को शिरात्रि की शुभकामनाये दी।

उन्होने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई रखना लोगों की प्राथमिकता के होना चाहिये और सभी को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि वह जहां भी जाये वह सफाई रखे, किसी भी स्थान को गंदा न करे और अन्य लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। उन्होने मंदिर प्रांगण में सफाई व्यवस्था का जहां जायजा लिया।

जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने सर्व प्रथम बाबा आनन्देश्वर के दर्शन किये साथ ही उन्होने मंदिर में आने वाले भक्तों व श्रृद्धालुओं के साथ समस्त नगर वासियों को शिरात्रि की शुभकामनाये दी। उन्होने मंदिर प्रांगण में सफाई व्यवस्था देखी।कानपुर के आईजी, डीआईजी, समस्त एसपी सिटी, एसपी एलआईयू और सीओ एलआईयू सर्किल, भी भ्रमणशील रहे। आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनन्त देव, पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी ने भी परमट, जाजमऊ मंदिर, पीरोड वनखण्डेश्वर मंदिर, नवाबगंज जागेश्वर मंदिर का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। याताया, पुलिस अधीक्षक पश्चिम, क्षेत्राधिकारी सीसामऊ ने भी किया निरीक्षण कानपुर नगर, महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर के सभी शिव मंदिरो में भक्तों का तांता लगा रहा।