घाटमपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव में देर रात शराब के नशे में घर पहुंचे बेटे को मां ने डांटा तो उसने पुल से रामगंगा नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की है।
सुबह पहुंची स्टीमर ने खोजबीन शुरू की है।बिधनू थाना क्षेत्र के कुशलपुर निवासी स्व मानसिंह यादव का एकलौता बेटा 22 वर्षीय रमन मजदूरी करता है। देर रात करीब 9 बजे वह शराब के नशे की हालत में घर पहुंचा तो मां गुड्डी ने उसे डांटकर घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वह देर रात जामू नहर पुल के पास पहुंचा। काफी देर पुल की रेलिंग की दीवार पर बैठा रहा।
इसके बाद रामगंगा नहर में छलांग लगा दी। पास में एक ट्रक में बैठे गांव निवासी चालक सुनील ने बताया कि पहले रमन पुल की रेलिंग की दीवार पर खड़ा होकर नहर में कूद गया और कुछ देर बाद बाहर निकल आया। इसके बाद वह फिर से पुल की रेलिंग पर खड़ा होकर छलांग लगा दी। पहले तो उसने सोंचा की वह नहर में बार- बार छलांग लगाकर नहा रहा है। काफी देर तक उसके नहर से बाहर न आने पर आशंका हुई और उसने गांव में घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की है। सुबह पहुंची स्टीमर से युवक की तलाश जारी है।