
कानपुर। कानपुर के कलेक्टरगंज में बतौर एसीपी तैनात रहे मोहसिन खान की पत्नी सुफैला आज 4 माह के अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंची थीं। उन्होंने अपनी फरियाद सुनाई कि पुलिस ने उनकी तहरीर को हल्की धारा में दर्ज किया है।
पुलिस कमिश्नर ने उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान सुपेला ने कहा कि उसके पति को आईआईटी की छात्रा ने हनी ट्रैप में फंसाया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोहसिन की वैवाहिक स्थिति जानते हुए भी बुरी नीयत से परिवार को बिखरने के लिए आईआईटी की छात्रा ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है और घर पहुंचकर तलाक देने के लिए धमकाया भी।
इस दौरान एसीपी मोहसिन की मां भी मौजूद थी उन्होंने कहा लव जिहाद जैसी बात मनगढ़ंत है। आईआईटी छात्रा और उनके बीच कभी भी किसी किस्म का संवाद नहीं हुआ है।