कानपुर : थ्रेसर की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में पसरा मातम

कानपुर । घाटमपुर सजेती के रवाईपुर गांव में गुरुवार को गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से महिला गंभीर घायल हो गई। पति ग्रामीणों की मदद से महिला को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना क्षेत्र के रवाईपुर गांव निवासी ब्रजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव के ही रहने वाले शिवकुमार से 2 बीघा खेत बलकट पर ले रख्खा था, जिसमे उन्होंने गेहूं कि फसल तैयार कि थी।

थ्रेसर की बेल्ट में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत।

ब्रजेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी 34 वर्षीय सुनीता के साथ गेहूं के खेत मे मड़ई का काम कर रहे थे, तभी सुनीता थ्रेसर के छन्ने में पड़े अनाज के बीच बिखरे गेहूं के डंठल साफ करने लगी। इस दौरान उसके गले में पड़ा दुपट्टा थ्रेसर कि बेल्ट में फंस गया। जिससे महिला कि गर्दन में फांसी लग गई। पत्नी कि चीख सुनकर आसपास मौजूद किसानो और लोगों ने ज्यो त्यों ट्रैक्टर बंद किया। हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ब्रजेश ग्रामीणों कि मदद से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले मे सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें