कानपुर : एक किलो गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

कानपुर। पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज के निर्देशन पर थाना कलक्टरगंज पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर से सूचना पर पानी की टंकी के पास रेलवे सीपीसी कालोनी में एक महिला अवैध गांजा बेच रही है। सूचना पर विश्वास कर तत्काल एंटीरोमियों चैकिंग व मुखबिर को साथ लेकर पानी की टंकी के पास पहुंचे तो देखा की पानी की टंकी के पास एक महिला अकेले खड़ी है। उक्त महिला के पास हमराह अर्चना गौतम ने पहुंचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम समीरून निशा पत्नि स्वं मो0 जुबैर उर्फ मेहरुब नि. घंटाघर माल गोदाम कच्ची बस्ती सीपीसी कॉलोनी थाना कलक्टरगंज उम्र करीब 42 वर्ष बताया।

महिला आरक्षीगण द्वारा नियमानुसार जामा तलाशी कराई गयी तो दाहिने हाथ में पकड़े प्लास्टिक के झोले को खोलकर देखा गया तो प्लास्टिक में रखी गांजा जैसी गंध आ रही थी। अभियुक्ता समीरून निशा ने बताया कि साहब यह गांजा है जिसको बेचने के लिए मैं यहां आई थी। यह कहकर क्षमा याचना करने लगी उक्त महिला से बरामदा नाजायज गांजा के सम्बंध मे उसे रखने का लाइसेंस तलब किया तो दिखाने न सकी। जिसके उपरान्त नियमानुसार गिरफ्तारी की गयी। एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट