कानपुर : पूर्व प्रधान समेत युवक की मौत आधा दर्जन घायल, पीएनसी कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर, कानपुर। अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में पूर्व प्रधान समेत युवक की मौत हो गई है। वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएनसी कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार कर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी 48 वर्षीय जीवन प्रकाश बाइक से सजेती गए थे, वहां से देर रात वापस घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में बाइक सवार पूर्व जीवन प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पीएनसी कर्मियों और पुलिस ने हमीरपुर जिलास्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने पूर्व प्रधान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरा हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास चौराहे के पास हुआ यहां पर अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में कार सवार सजेती के भोजपुर निवासी 24 वर्षीय विशाल और फतेहपुर के जाफरगंज निवासी 50 वर्षीय धर्मेंद्र वर्मा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से दोनो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। तीसरा हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ यहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कोरिया निवासी 25 वर्षीय रोहित, बेरी कुरारा निवासी 24 वर्षीय राहुल घायल हो गया।

जिन्हे घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौथा हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहागीराबाद गांव के पास हुआ अज्ञात वाहन की टक्कर से केवड़िया गांव निवासी 25 वर्षीय आदर्श की मौत हो गई वही साथी गांव निवासी राजकुमार घायल हो गया। घाटमपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी मो खुर्शीद अहमद ने बताया कि मृतक के परीजनो सूचना देने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें