कानपुर : परिवारिक विवाद में युवक ने पुलिस पर किया पथराव

साढ़-कानपुर। अस्बानगर गांव में भाईयो के विवाद की सूचना पर पीआरवी 0407 मौके पर पहुंची थी, इस दौरान नशे के हालत में युवक ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे पीआरवी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। आरोपी की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी, भाइयों ने मुझे भी पीटा है। देर शाम डीसीपी साउथ के आदेश के बाद साढ़ थाने में भाईयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

बीरेंद्र की पत्नी बोली- उसके साथ हुई मारपीट, डीसीपी साउथ के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ।

साढ़ थाना क्षेत्र के अस्बानगर में भाईयो के बीच हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर पथराव करने वाले बीरेंद्र की पत्नी शशि ने देर शाम डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनके परिवार के साथ महेंद्र, सोनू, छोटू ने उनके घरवालों ने लाठी-डंडो से मारपीट की थी, जिससे उसका सिर फट गया था, और आंख में भी चोट आई थी। आरोप है कि रात में साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले में तहरीर दी थी, पर पुलिस ने उसका मेडिकल तो कराया।

डीसीपी साउथ के आदेश से दर्ज हुआ मुकदमा।

लेकिन मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की, जिसके बाद वह सुबह लगभग दो घंटे साढ़ थाने में बैठी रही। पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। और उसे थाने से भागा दिया मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद को फटकार लगाते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसपर देर शाम साढ़ थाने में बीरेंद्र की पत्नी शशि की तहरीर पर उसके साथ मारपीट करने वाले महेंद्र, सोनू, छोटू के खिलाफ साढ़ थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें