कानपुर । सजेती के कैथा गांव मे बीते दिन 120 रुपये के लेनदेन को लेकर युवको के बीच मारपीट हो गई थी। मारपीट मे घायल दिव्यांग मे हैलट अस्पताल मे मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कि तलाश शुरू कि थी, पुलिस ने आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सजेती थाना क्षेत्र के कैथा निवासी विमल सचान के छोटे बेटे मयंक उर्फ मंकू का गांव के ही रहने वाले एक युवक से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। कुछ दिनों पहले मंकू और दो युवकों ने साथ में कोल्ड ड्रिंक पी थी। जिसके 120 रुपये मंकू ने दिए थे। जब मंकू ने अपने हिस्से के रुपये मांगे तो आरोपी युवक चमचम उर्फ़ निजामुद्दीन, सूरज पुत्र वंशलाल ने मंकू को जमकर पीटा।
मारपीट मे दिव्यांग कि मौत, पुलिस जांच मे जुटी
मंकू को बचाने उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय दीपक पहुंचा, जो दिव्यांग था, जिसे युवको ने जमकर पीटा था। जिससे दिव्यांग कि मौत हो गई थी। पुलिस ने मंकू कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवको कि तलाश शुरू कि थी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रविवार को मुखबिर कि सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घर से गिरफ्तार कर मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया है। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।