कानपुर : लोहा कारोबारी के हत्यारे को पकड़ने में नाकाम साबित हुई पुलिस

कानपुर। कानपुर में लोहा कारोबारी संजय गौड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है। हालांकि पुलिस का दावा है कि कुछ अहम जानकारी मिली है। घटना के वक्त कारोबारी के पास कितना पैसा था और वह गोदाम में ही था, इसकी सूचना किसी करीबी ने बदमाशों को दी थी। पुलिस अब उस करीबी की तलाश में जुटी है। वहीं बदमाशों की तलाश में औरैया गईं दो टीमें अब आगे बढ़ गई हैं। कारोबारी को गोली मारने वालों के अलावा पुलिस की एक टीम सूचना देने वाले पर भी काम कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोबाइल टावर डाटा फिल्ट्रेशन के जरिये तीन ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं।

इनका इस्तेमाल दो से तीन बार ही हुआ था। ये नंबर जिनके पास थे, वे कहीं न कहीं कारोबारी के पहचान वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक एक टीम उन लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि उनसे बहुत अधिक जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। जांच की जा रही है।

हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल हो गया है। लिहाजा पुलिस अब सर्विलांस के जरिये बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की छह टीमें शातिरों की तलाश में लगी हैं। दो टीमें औरैया और इटावा में थीं। इसके बाद पुलिस की टीमें अब आगे रवाना हो गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट