
काॅलेज के विद्यार्थीयों ने स्वागत में प्रस्तुत किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक काॅलेज में चल रहे विवेक प्रीमियम लीग में आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने विवेक काॅलेज के विद्यार्थीयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अमृत काल के पहले बजट ने भारत के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार किया है। इस बजट से देश के सभी क्षेत्रों और हर राज्य के लोगों को फायदा होगा। हमारे युवाओं को देने के लिए इसमें बहुत कुछ है.। यह एक ऐसा बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा.’ उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, महिला, मजदूर, मध्यम वर्ग, नौजवान और किसान सभी के लिए है.। इस बजट से देश के सभी क्षेत्रों व हर राज्य के लोगों को फायदा होगा.। यह एक ऐसा बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा।
सदर विधायक पति व वरिठ भाजपा नेता मौसम चैधरी ने विद्यार्थीयों की प्रंशसा करते हुये कहा कि इस महाविद्यालय द्वारा समाज में अनुशासन, नैतिकता के साथ अच्छी शिक्षा को प्रदान किया जा रहा है। यहाॅ के छात्र निश्चित रुप से बिजनौर के नाम को सुशोभित करेगेे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने मार्च पास्ट किया तथा कौशिकी, नेहा, अक्षय, वरुण , विशाल, प्रियांशी, ईशा चैधरी, गुनगुन, दिव्या, दिया, आस्था, कांची, मानसी भारद्वाज ,पलक, आयुषी त्यागी, अल्पी, ईशा खान, ज्योति, रिया रानी, कनक, प्रियांशी, हर्षिता, वेदसूर्ति, साक्षी, रिया, पूजा, हंसिका, इलमा, विशाखा, प्रिया ऐश्वर्या, भव्या, आयुषी, स्नेहा, मीनल, उरुशा,सबा,आशु, आस्था, लवनीत, अनुष्का, अनामिका, अक्षरा, प्रियांशी, शालू,आशी, मिताली, आयशा, नवनूर, शाना, तानिया, साधना, लक्षिका, फरहीन, तनु , सुहानी, रूबी, मनिका, गीतिका, अनुप्रिया, प्रेरणा, सृष्टि, वंशिका, पल्लवी, स्नेहा, वंशिका अग्रवाल, बलविंदर, रविंदर, ओजस, काफिया, दनिया, इलमा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मिकी, सदर विधायक पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम चैधरी, क्षेत्रीय मंत्री हरजिन्दर कौर, जिला महामंत्री भूपेन्द्र, जिला युवामोर्चा अध्यक्ष राबिन चैधरी आदि द्वारा माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन निधि शुक्ला द्वारा किया गया तथां प्राचार्य डा. दीप्ती डिमरी, डा. राजीव चैधरी, डा. सौरभ शर्मा., डा. संजय कुमार त्यागी, डा0 मीना चैधरी, डा0 दरक्षा बारी, डा0 पुष्पा
जोशी, डा जय सिंह, काॅलेज कोर्डिनेट डा हितेश शर्मा, डा. विशाल चैहान ,डा0 रमीज इकबाल, अंकित कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रांशु कुमार, विश्वजीत सिहॅ ,पंकज त्यागी, विशाल कुमार तथा रिजवान अहमद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
















