बॉलीवुड़ के सुपर स्टार कॉमेदी किंग कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जानता दीपिका और रणवीर की शादी के बाद आज कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं। कपिल की शादी उनके होमटाउन जालंधर के नजदीक कबाना स्पा एंड रिसोर्ट में हो रही है। मंडप भी एक अलग स्टेज पर बना हुआ है। उनकी ये शादी हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक हो रही है, जिसमें उनके परिवार वालों के साथ-साथ सिंगर गुरदास मान, दलेर मेहंदी सहित करीब 800 गेस्ट इस शादी के साक्षी बन रहे हैं। शादी से पहले अपने संगीत कार्यक्रम में कपिल ने जमकर डांस किया। 37 साल के कपिल शर्मा अपनी शादी को लेकर कितने खुश हैं उसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। वीडियो में कपिल बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
इस शादी की सेरेमनी 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी थी। जिसमें कपिल की होने वाली वाइफ गिन्नी के घर 11 दिसंबर को संगीत और मेहंदी सेरेमनी रखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा अपनी शादी में खाने पर 15 लाख रुपए तक खर्च कर रहे हैं। इसमें वेज-नॉनवेज डिश होंगी। इस शादी में पंजाबी फूड के अलावा 100 से ज्यादा डिश परोसी जाएंगी। वहीं, उन्होंने अपनी शादी का रिसेप्शन 14 दिसंबर को अमृतसर में और 24 दिसंबर को मुंबई में रखा है। कपिल शर्मा ने अपनी शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स को बुलाया है जिनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण आदि शामिल हो सकते हैं।
देखे ये विडियो
Kapil Sharma Wedding LIVE Update:
– कपिल के फैंस कपिल की शादी को लाइव देख सकेंगे। कपिल शर्मा के K9 यूट्यूब चैनल पर उनकी शादी को लाइव प्रसारित करेंगे, जिसका टीजर पहले ही जारी कर दिया गया है।
– जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी कॉमेडियन कपिल शर्मा को खास अंदाज में बधाई दी है। सुदर्शन ने पुरी बीच पर कपिल वेड्स गिन्नी की आकृति बनाई है।
देखे ये PHOTOS
https://twitter.com/sudarsansand/status/1072706615944441856
कपिल शर्मा ‘द कपिल शर्मा शो’ से टीवी पर वापसी भी करने वाले हैं। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया था। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा- जल्द वापस आ रहा हूं. द कपिल शर्मा शो लेकर, आपके लिए। कपिल शर्मा पिछले कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।