बिंदास बेबो करीना कपूर आज 43 साल की हो गई हैं। कपूर परिवार की सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक करीना इस समय भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। बचपन से ही बिंदास रहीं, जिंदगी के फैसले खुद लिए, जब भी कोई विवाद हुआ तो खुद सामने आकर बात की। सैफ अली खान से शादी करने की बात हो या फिर बच्चों के नाम तैमूर-जहांगीर रखने की, करीना अपने इरादों की पक्की और अपने फैसले खुद लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं।
फैसला- 1
खानदान में ज्यादातर दसवीं फेल, अपने बलबूते पर गईं हार्वर्ड
21 सितंबर 1980 को करीना कपूर का जन्म मुंबई में एक्टर रणधीर कपूर और बबीता कपूर के घर हुआ। हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने और मशहूर कपूर खानदान से ताल्लुक होने के कारण उनका बचपन फिल्मी सितारों के इर्द-गिर्द बीता। दादाजी शोमैन राज कपूर के घर में अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां आया करती थीं। उन लोगों को देखते हुए करीना ने भी कम उम्र से ही हीरोइन बनने का सपना देखा।
वो अक्सर घर में अपनी मां की नाइट ड्रेस पहनकर हीरोइनों की नकल उतारती थीं। जब करीना 7 साल की हुईं तो अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई। इस फिल्म को देखने के बाद करीना अपनी मां की साड़ी पहनकर फिल्म के गाने ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ पर डांस किया करती थीं। ये उनका और करिश्मा का फेवरेट गाना था।
जब भी करीना के घर के फोन की रिंग बजती तो वो बिना किसी को बताए फोन उठा लेती थीं और कहती थीं- मैं करिश्मा की बहन हूं, मैं एक दिन मूवी स्टार बनूंगी। कुछ समय बीता और करिश्मा कपूर फिल्म प्रेम कैदी से फिल्मों में आ गईं। मुहूर्त शॉट के दौरान करीना गौर से करिश्मा को देख रही थीं। करीना उस दिन के बाद से हमेशा करीना की फिल्मों के सेट पर जाने लगीं।
ऐसे ही एक दिन करिश्मा मद्रास के एवीएम स्टूडियो में एक सीन शूट कर रही थीं, जिसमें उन्हें नीली साड़ी और विग पहनकर डांस करना था। जैसे ही करिश्मा का शॉट खत्म हुआ तो करीना ने उनके हेयर ड्रेसर से कहा कि मुझे ये साड़ी पहना दो और मेकअप कर दो। करीना ने वो नीली साड़ी पहनी और विग लगाकर करिश्मा की नकल करने लगीं। जैसे ही उनकी मां बबीता ने उन्हें ऐसा करते देखा तो तुरंत फोटोग्राफर को बुलाया और उनकी तस्वीरें क्लिक करवाईं। वो तस्वीर आज भी करीना की मां बबीता के पास है। ये किस्सा करीना ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था।
करीना कपूर महज 15 साल की थीं, जब वो अपने स्कूल के एक लड़के को पसंद करने लगी थीं। जैसे ही उनकी मां को पता चला तो उन्होंने करीना का फोन अपने पास रख लिया। एक दिन जब बबीता डिनर पर बाहर गई हुई थीं तो करीना ने चाकू की मदद से उनके कमरे का लॉक तोड़ा और फोन लेकर उस लड़के से मिलने चली गईं। इस बात से मां इतना नाराज हुईं कि उन्होंने करीना को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया।
करिश्मा के बाद बबीता चाहती थीं कि करीना भी फिल्मों में आएं, लेकिन करीना ने बिना किसी को बताए खुद फॉर्म भरकर और इंटरव्यू देकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया। शुरुआत में उनकी मां उन्हें अकेले US भेजने के खिलाफ थीं, लेकिन करीना ने सबको राजी कर लिया। वो 3 महीने के समर कोर्स के लिए वहां गई थीं। हार्वर्ड जाने वालीं करीना कपूर खानदान की पहली लड़की थीं, जिनकी चर्चा पूरे खानदान में होती थी। रणधीर कपूर हर किसी को कॉल कर बताते थे कि उनकी बेटी हार्वर्ड में पढ़ रही है।
फैसला- 2
परिवार के खिलाफ जाकर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज गईं और आम जिंदगी जी
करीना कपूर को पढ़ाई का ऐसा जुनून था कि हार्वर्ड से पढ़ाई कर लौटने के बाद उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई में एडमिशन ले लिया। वो आम बच्चों की तरह कॉलेज जाती थीं, हालांकि इस पर पूरे परिवार को एतराज था। करिश्मा कपूर उस समय तक फिल्मों में आ चुकी थीं और कपूर खानदान का बड़ा नाम था, इसके बावजूद उन्होंने आम लोगों के कॉलेज में रहने का फैसला किया।
उस समय तक करीना की मां और उनके पिता अलग रहने लगे थे, ऐसे में बबीता ने सिंगल मदर बनकर उनकी परवरिश की। कुछ फाइनेंशियल दिक्कतें भी थीं, जिसके चलते करीना को लग्जरी नहीं मिलती थी। वो बस या टैक्सी से कॉलेज जाती थीं। हालांकि, एक साल बीता ही था कि करीना लॉ की पढ़ाई से बोर हो गईं और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। ये बात उन्होंने सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में बताई थी।
फैसला- 3
डांस न करने की जिद में छोड़ी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है
जब करीना कॉलेज में थीं, तब से ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिला करते थे। इसी बीच राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च करने के लिए फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की तैयारी कर रहे थे। जब उन्हें पता चला कि बबीता की बेटी करीना फिल्मों में आना चाहती हैं, तो वो अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर उनके घर पहुंच गए। करिश्मा और करीना के लिए बबीता ही फैसले लिया करती थीं, ऐसे में राकेश ने उनसे बातचीत की और बबीता भी झट से मान गईं। राकेश रोशन के लिए भी K लकी अक्षर था, तो वो भी खुश थे।
फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले करीना ने किशोर नमित की एक्टिंग स्कूल जॉइन कर ली। फिल्म की शूटिंग वर्सोवा के कॉन्वेंट विला में शुरू हो गई। शूटिंग में बबीता और करिश्मा भी करीना के साथ जाया करती थीं। पहला शेड्यूल गाने की शूटिंग का था और पहले दिन चंद सीन ही हो सके।
अगले दिन बबीता ने राकेश रोशन को कॉल किया और कहा कि अच्छा होगा अगर वो गाने से पहले फिल्म के दूसरे सीन शूट कर लें, क्योंकि करीना डांस से ज्यादा एक्टिंग में कंफर्टेबल हैं। राकेश ने कहा कि उन्होंने गाने की शूटिंग के लिए लोगों को हायर किया है और अचानक इतना बड़ा बदलाव नहीं हो सकता, लेकिन बबीता नहीं मानीं। वो अड़ गईं कि करीना पहले गाना शूट नहीं करेंगी। दोनों के बीच कॉल पर ही कहासुनी होने लगी और कॉल रखते हुए बबीता ने कह दिया कि अब करीना इस फिल्म में काम नहीं करेंगी।
राकेश दंग रह गए और उन्होंने बबीता को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो तब भी नहीं मानीं। राकेश ने करीना के पिता रणधीर को भी कॉल किया, जिससे वो बबीता को समझाएं, लेकिन बबीता ने उनकी भी बात नहीं सुनी। आखिरकार राकेश को हीरोइन के जाने से शूटिंग रोकनी पड़ी, जिससे उनका बड़ा नुकसान हुआ। कुछ समय बाद फिल्म की शूटिंग नए सिरे से शुरू हुई और करीना की जगह फिर अमीषा पटेल ने कहो ना प्यार है से डेब्यू किया।
आगे उन्होंने जे.पी. दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन के साथ डेब्यू किया। फिल्म तो एवरेज रही, लेकिन इसके लिए करीना को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला।
फैसला- 4
मां की बेइज्जती हुई तो सेट पर झगड़ा किया
करीना कपूर हमेशा से ही सेट पर नखरे करने और मुंहफट होने के लिए चर्चा में रही हैं। करियर की शुरुआत में ही करीना को अब्बास-मस्तान की मल्टीस्टारर फिल्म अजनबी मिली। फिल्म में करीना के साथ बिपाशा बसु डेब्यू कर रही थीं और लीड हीरो अक्षय और बॉबी थे।
खबरों के मुताबिक, सेट पर बॉबी देओल की पत्नी तान्या बिपाशा की कॉस्ट्यूम का पूरा ख्याल रखती थीं। इसी बीच करीना को लगने लगा कि बिपाशा को उनसे ज्यादा अटेंशन मिल रहा है। करीना और बिपाशा के बीच शुरुआत में कोल्डवॉर रही, फिर सेट पर बहस होने लगी। जब ये बात बबीता को पता चली तो वो तान्या पर चिल्लाने लगीं।
तान्या को बबीता के रूड बिहेवियर की वजह का अंदाजा नहीं था, लिहाजा एक दिन उन्होंने पलटकर उनसे बहस कर ली। करीना से मां की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने तान्या से झगड़ा शुरू कर दिया। बहस के दौरान करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहा और उन्हें थप्पड़ मार दिया। जब बॉबी देओल ने बीच-बचाव किया तो करीना उन पर भी बरस पड़ीं।
तान्या करीना से इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने करीना को थप्पड़ लगा दिया।
सेट पर हुए झगड़े के बाद करीना फिल्म छोड़ना चाहती थीं, लेकिन नुकसान के डर से उन्होंने ऐसा नहीं किया।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा था कि उन्हें बॉबी की पत्नी तान्या पसंद नहीं हैं। उसने मेरी मां से बद्तमीजी की, जो मुझे पसंद नहीं आया। बिपाशा में भी कॉन्फिडेंट की कमी है। वो 4 पन्नों के इंटरव्यू में 3 पन्नों में सिर्फ मेरी ही बात करती है।
फैसला- 5
बेबाक राय, नाम शादीशुदा ऋतिक से जुड़ा तो खुद सफाई दी
करीना कपूर ने भले ही ऋतिक के साथ कहो ना प्यार है से डेब्यू न किया हो, लेकिन दोनों ने 2001 की फिल्म यादें में साथ काम किया। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई और फिल्मी गलियारों में दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी। कई मैगजीन्स में दोनों के रिश्ते पर खबरें छपा करती थीं, हालांकि चर्चा का एक विषय ये भी था कि ऋतिक शादीशुदा हैं।
लगातार आती अफेयर की खबरों के बीच करीना ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में सफाई देते हुए कहा था- मुझे इस बात की फिक्र है कि इससे उनकी शादी पर असर पड़ सकता है। मेरे लिए ये एक प्रोफेशनल चैलेंज है।
पहले ऋतिक और कल को कोई और हो सकता है। जब तक मुझे सच्चाई पता है मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए इन अफवाहों का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वो है, जहां लिखा जा रहा है कि ऋतिक के लिए मैं अपने करियर की कुर्बानी देने को राजी हूं। प्लीज। किसी आदमी के लिए मैं अपना करियर नहीं छोड़ूंगी।
कुछ समय बाद दोनों ने साथ में फिल्म कभी खुशी कभी गम में दोबारा काम किया तब भी दोनों के अफेयर की खबरें बढ़ीं। फिल्म में करीना का पूजा उर्फ पू का किरदार काफी पसंद किया गया था। इसमें करीना की कास्टिंग का किस्सा बेहद दिलचस्प है।
तान्या करीना से इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने करीना को थप्पड़ लगा दिया।
सेट पर हुए झगड़े के बाद करीना फिल्म छोड़ना चाहती थीं, लेकिन नुकसान के डर से उन्होंने ऐसा नहीं किया।
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा था कि उन्हें बॉबी की पत्नी तान्या पसंद नहीं हैं। उसने मेरी मां से बद्तमीजी की, जो मुझे पसंद नहीं आया। बिपाशा में भी कॉन्फिडेंट की कमी है। वो 4 पन्नों के इंटरव्यू में 3 पन्नों में सिर्फ मेरी ही बात करती है।