करहल पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, गिरफ्तार किए गये दो लुटरे

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी/करहल। करहल पुलिस और सर्विलांस टीम की बड़ी सफलता मिली है । पुलिस और सर्विलांस टीम ने नगला अलाई के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट करने के आरोपी शिवम उर्फ शिवा उर्फ अभिलाख निवासी नगला धर्म  व आशू उर्फ अरसू निवासी सोवनपुर ताल थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 1 तमंचा 2 जिंदा कारतूस , एक मोटरसाइकिल , व लूटे हुए दस्तावेज जिसमे आरसी , इंशोरेंस की प्रति व अन्य दस्ताबेज बरामद किये है । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिह ,  धर्मेन्द्र कुमार सर्विलांस प्रभारी, एसआई रूपेश , हे0का0 राजवीर सिंह सर्विलांस , का0 हरेंद्र, का0 चंचल ,का0 ललित का0धर्मेन्द्र का0जोगेंद्र सर्विलांस,का0 नदीम, का0 संदीप , का0 संजय कुमार शामिल रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना