कर्नाटक के चमारजनगर जिले में उस वक्त हडकंप मच गया अब एक मंदिर का प्रसाद खाने के बाद 11 लोगों की मौत हो गई और 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे 12 की हालत नाजुक है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबकि चामराजनगर के एसपी कुमार मीना ने 5 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि की है। चमारजनगर जिले के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीना ने बाताया कि घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मंदिर का खाने खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी के अनुसार, मृतकों की पहचान गोपीयम्मा (55), पप्पन्ना (50), शांता (20), अनीता (14) और अनिल (12) के रूप में हुई है।
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक हानूर तालुक स्थित सुलवाडी किछुगुट्टी मरम्मा मंदिर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों की तबीययत बिगड़ने लगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 15 साल की लड़की सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है। श्रद्धालुओं को स्थानीय अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ने कहा प्रसादे में जहर मिलाने की संभावना है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमने नमूने एकत्र किए हैं और इसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है।”
पुलिस के मुताबिक
मंदिर में गुरुवार सुबह समारोह आयोजित किया गया था जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में भाग लेने वाले अधिकांश लोग ‘ओम शक्ति’ परंपरा का पालन करने वाले हैं। प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों को उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द उठना शुरू हो गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने अनुसार प्रसाद में उन्हें केरोसिन तेल की गंध आ रही थी लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया।
सूबे के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कलेक्टर को पूरे मामलें की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया हैं।
राज्य सरकार ने पीड़ित परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बीमारों का हाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा कर सकते हैं।