नई दिल्ली । कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर कर्नाटक की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। राज्य के कांग्रेस प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीएस येदियुरप्पा की हाल ही में सामने आई कथित तौर पर ऑडियो टेप का हवाला देते हुए यह आरोप लगाए हैं।
KC Venugopal, Congress: Entire country is shocked by hearing the news from Karnataka y'day. Karnataka CM released audio clippings of deliberation of Yeddyurappa with one of the brother of JD(S) MLA revealing dirty politics of Modi ji & Amit Shah to destabilise the Karnataka govt. pic.twitter.com/Tb5qhRk6fo
— ANI (@ANI) February 9, 2019
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेसी विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है। पार्टी नेता ने कहा कि इसके लिए येदियुरप्पा फोन करके विधायकों के रिश्तेदारों को पार्टी की तरफ से पैसे का ऑफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधायक को पाला बदलने के लिए 10 करोड़ का लालच दिया जा रहा है। कुल 18 विधायकों को इस तरह का ऑफर दिया गया है। 12 विधायकों को मंत्री पद और बाकियों को अन्य तरह के पद देने का वादा किया है। मामले में विधानसभा के अध्यक्ष को इन विधायकों से विधानसभा की सदस्यता समाप्त न करने के एवज में 50 करोड़ देने का ऑफर किया गया है।
KC Venugopal: He is also offering election expenses to MLAs after they resign. They offered Rs 50 Crore to the speaker for not disqualifying his MLAs. Clippings are referring to the names of Amit Shah & Narendra Modi ji for managing here & there through Yeddyurappa himself. https://t.co/0lfMIi7ELt
— ANI (@ANI) February 9, 2019
पार्टी नेता ने कहा कि येदियुरप्पा ने विधायकों से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सुप्रीम कोर्ट व अन्य कोर्ट को अपने स्तर पर संभाल लेंगे। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने आईटी विभाग से जांच की मांग की है। साथ ही राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अमित शाह, नरेंद्र मोदी और येदियुरप्पा की तिगड़ी कालेधन का उपयोग कर राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है| यह लोग मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इनका पिछलग्गू है और राज्यपाल पपेट हैं।